सेंचुरियन: सलामी बल्लेबाज फखर जमान (101) के लगातार दूसरे शतक और कप्तान बाबर आजम की 94 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक वनडे में बुधवार को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 320 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.3 ओवर में 292 रन पर सिमट गयी। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन आफरीदी ने 58 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद नवाज ने 34 रन पर तीन विकेट लिए। दोनों टीमें अब 10 अप्रैल से चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी।