Friday, 19 October 2012 05:54
एचडीएफसी बैंक का दूसरी तिमाही का लाभ 30 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 30.06 प्रतिशत उछलकर 1,559.98 करोड़ हो गया।
बैंक ने पिछले वर्ष इसी तिमाही में 1,199.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है।
आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 26.7 प्रतिशत बढ़कर 3,731.7 करोड़ हो गई। गैर-ब्याज आय भी 1,211.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,345.1 करोड़ रुपए होना चाहिए।
बैंक का मूल शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.2 प्रतिशत रहा। दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध आय 7,929.4 करोड़ से बढ़कर 9,869.8 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। आलोच्य तिमाही में बैंक के बहीखाते का कुल आकार 19.5 प्रतिशत बढ़कर 3,77,375 करोड़ रुपए हो गया।
इस दौरान बैंक की अग्रिम राशि 22.9 प्रतिशत बढ़कर 2,31,649 करोड़ रुपए और जमा राशि 18.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,74,130 करोड़ रुपए हो गई। बैंक में कम लागत के चालू और बचत खाते में जमा पूंजी का हिस्सा 45.9 प्रतिशत रहा।