लाइफ स्टाइल - दिव्य इंडिया न्यूज़
Tuesday, 05 January 2021 15:16
देश में बढ़ी क्रंची अमरुद की मांग ,अनुसंधान शुरु
नयी दिल्ली: देश में क्रंची अमरुद की बढ़ती मांग को पूरा करने को लेकर अनुसंधान शुरु कर दिया गया है और जल्दी ही नयी किस्म के विकास की उम्मीद की जा रही है। केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ ने किसानों की मांग के अनुरूप क्रंची किस्म के अमरुद के विकास के लिए प्रजनक कार्यक्रम शुरु कर दिया है । इस अनुसंधान का उद्देश्य क्रंची अमरुद के विकास के साथ साथ उसमे परम्परागत मिठास लाना भी है । किसान नए किस्म के अमरुद का विकास चाहते हैं जिससे उन्हें बाज़ार में अच्छा मूल्य मिल सके । संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र राजन के अनुसार अधिकांश भारतीय किस्म के अमरुद का गुदा मुलायम और यह थाई अमरुद से अलग होता है। हाल…
Published in
लाइफ स्टाइल
Saturday, 26 December 2020 18:18
कोरोना काल में खूब बिके कंडोम
चेन्नई: कोरोना काल में वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग इस साल अधिकांश समय अपने घरों में ही कैद होकर रह गए। इस दौरान कंडोम की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली। लोगों ने रात के बजाय दिन में कंडोम की ज्यादा खरीदारी की। साथ ही साल 2020 में रोलिंग पेपर की खरीदारी दोगुना हो गई। Concierge services app Dunzo के डिलीवरी ट्रेंड्स में यह बात सामने आई है। Concierge services app Dunzo पर कंडोम के ऑर्डर रात के मुकाबले दिन में तीन गुना अधिक रहे। हैदराबाद में इसमें 6 गुना, चेन्नई में 5 गुना और जयपुर में 4 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली। मुंबई और बेंगलूरु में दिन में कंडोम के ऑर्डर में 3 गुना बढ़ोतरी…
Published in
लाइफ स्टाइल
Tuesday, 24 November 2020 17:54
Snapchat में टिकटॉक जैसा फीचर, अब वीडियो से इस तरह कमाई कर सकेंगे क्रिएटर
स्नैपचैट में एक टिकटॉक जैसा फीचर आया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अपने वीडियो से कमाई भी कर सकते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए फीचर में पॉपुलर वीडियो होंगी और इसका नाम स्पॉटलाइट होगा. कंपनी ने कहा कि वह इसके लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले पोस्ट के क्रिएटर्स को 1 मिलियन डॉलर प्रति दिन का भुगतान करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, स्पॉटलाइट में वीडियो सब्मिट करने वाले व्यक्ति के पास बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही पब्लिक प्रोफाइल होना भी जरूरी नहीं होगा. इसकी जगह एक अलगोरिथम यह बताएगी कि स्नैपचैट यूजर्स को क्या दिखाया जाए. यह इस आधार पर होगा कि दूसरे कितनी बार उनके पोस्ट को देख रहे…
Published in
लाइफ स्टाइल
Wednesday, 28 October 2020 17:50
सरकार को नहीं मालूम आरोग्य सेतु ऐप किसने बनाया?
नई दिल्ली: आरोग्य सेतु ऐप पर सूचना आयोग के साथ विवाद के बाद सरकार की तरफ से स्पष्टीकरण सामने आया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि आरोग्य सेतु ऐप के संबंध में कोई संदेह नहीं होना चाहिए और भारत में COVID-19 महामारी को रोकने में मदद करने में इसकी काफी भूमिका रही है. सरकार ने कहा कि कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए रिकॉर्ड समय में सार्वजनिक-निजी सहयोग से आरोग्य सेतु ऐप को तैयार किया गया. साथ ही इसे काफी पारदर्शी तरीके से विकसित किया गया था.सरकार ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को लगभग 21 दिनों के रिकॉर्ड समय में विकसित किया गया था. गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना आयोग ने मंगलवार को नेशनल इन्फॉर्मेटिक सेंटर (NIC)…
Published in
लाइफ स्टाइल
Wednesday, 28 October 2020 17:48
इस साल के अंत तक आ सकती है वैक्सीन
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन को लेकर एक नया अपडेट आया है. ब्रिटिश सरकार द्वारा गठित वैक्सीन वर्कफोर्स के प्रमुख केट बिंघम के मुताबिक इस साल के अंत तक वैक्सीन आ सकती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर इस साल के अंत तक वैक्सीन संभव नहीं हो सकी तो यह अगले साल के मध्य तक ही संभव हो पाएगा. बिंघम ने इससे जुड़ी जानकारी लैनसेंट की 27 अक्टूबर की रिपोर्ट में प्रकाशित किया है. लैनसेंट की रिपोर्ट में है कि जो लोग बहुत गरीब और कम शिक्षित हैं, कोरोना के कारण उनके हॉस्पिटलाइजेशन की संभावना अधिक होती है और उनके मरने की संभावना भी 1.9 गुना अधिक है. ब्रिटेन कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने की…
Published in
लाइफ स्टाइल
Tagged under
Monday, 26 October 2020 18:02
नासा को मिली सफलता, किया चाँद पर पानी की खोज का दावा
वॉशिंगटन:अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नासा ने चांद पर पानी की खोज कर ली है। इस बात की जानकारी खुद नासा ने सोमवार को दी है। नासा के Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy (SOFIA) ने चंद्रमा के सनलिट सरफेस पर पानी होने की पुष्टि की है।सोफिया (SOFIA) ने क्लेवियस क्रेटर में पानी के मॉलिक्यूल (H2O) का पता लगाया है। चांद पर पानी मिलना एक बड़ी सफलता है। भविष्य में चांद पर जानेवाले अंतरिक्ष यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। बता दें कि इससे पहले अपने मून मिशन में जुटी नासा को चांद के बारे में कुछ ‘खास’ पता चला है। इस खोज के बारे में नासा एक प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी देगी।
Published in
लाइफ स्टाइल
Thursday, 10 September 2020 18:05
WhatsApp जल्द ला रहा है नया कॉल बटन और वॉलपेपर डूडल
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने ऐप के एंड्रॉयड वर्जन पर कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है. कंपनी एक नया कॉल बटन, डूडल ऑप्शन और बिजनेस अकाउंट के लिए नया कैटलॉग शॉर्टकट लाने वाली है. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन फीचर्स पर काम कर रही है और इन्हें एंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन में देखा गया है. ऐप के फीचर ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म का कहना है कि इन नए फीचर्स को एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप 2.20.200.3 बीटा में टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब अलग से कॉल बटन पर काम कर रही है. इसे अभी विकसित किया जा रहा है. यह कॉल बटन वीडियो और वॉयस कॉल के लिए दिए गए…
Published in
लाइफ स्टाइल
Thursday, 16 July 2020 16:44
देश के पहले दृष्टि बाधित आइएएस राजेश बने बोकारो के जिलाधिकारी
नई दिल्ली: देश के पहले दृष्टि बाधित आइएएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह झारखंड के बोकारो जिला के डीसी यानी जिलाधिकारी बनाये गये हैं । उनको भले देखने में परेशानी हो मगर दुनिया उन्हें देख रही है । बोकारो में उन्होंने अपना योगदान दे दिया है । गुरूवार की शाम व अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त थे। बोकारो डीसी बनने के बाद उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पहली बार किसी दृष्टिबाधित अधिकारी को जिले की कमान सौंपी गई है । विश्वास दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा । अभी वे झारखंड में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर…
Published in
लाइफ स्टाइल
Tuesday, 30 June 2020 16:15
भारत में पहले कोरोना वायरस टीके के ह्यूमन ट्रायल की मिली मंज़ूरी
नई दिल्ली: भारत के पहले स्वदेशी कोरोना वायरस टीके को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से मानव पर परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। ‘कोवैक्सिन’ नामक टीके का विकास भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर तैयार किया है। देश में अगले महीने से इस टीके का पहले और दूसरे चरण का परीक्षण शुरू होगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीके के विकास में आईसीएमआर और एनआईवी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सार्स-सीओवी-2 स्ट्रेन को पुणे स्थित एनआईवी में अलग किया गया और उसे भारत बायोटेक को हस्तांतरित किया गया। घरेलू, इनएक्टिवेटेड वैक्सीन को हैदराबाद के जीनोम वैली…
Published in
लाइफ स्टाइल
Monday, 18 May 2020 15:25
डायबिटीज मरीजों में कोविड-19 का खतरा 50 प्रतिशत अधिक: विशेषज्ञ
नई दिल्ली: कोविड-19 जैसे घातक वायरस का खतरा मधुमेह वाले मरीजों में 50 प्रतिशत तक अधिक है। विशेषज्ञों ने बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ब्लड ग्लूकोज संतुलित रखने और घरों में नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मधुमेह के अलावा उच्च रक्तचाप, किडनी समस्या और दिल से संबंधित बीमारी वाले मरीजों के लिए यह महामारी अत्यधिक जोखिमभरा साबित हो सकती है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. निखिल टंडन ने ये बाते कही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना की वजह से हुई कुल मौत में 70 प्रतिशत से अधिक जान गंवाने वाले लोगों में इन बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि…
Published in
लाइफ स्टाइल