खेल - दिव्य इंडिया न्यूज़
Monday, 18 January 2021 14:32
सिराज का पंजा, ठाकुर का चौका, भारत को मिली उम्मीदें
ब्रिस्बेन: तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (73 रन पर पांच विकेट) और शार्दुल ठाकुर (61 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया।ऑस्ट्रेलिया को कुल 327 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने निर्णायक जंग में भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी शुरु की और 1.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए चार रन बनाए थे कि बारिश के कारण दिन का शेष खेल समाप्त करना पड़ा। रोहित शर्मा ने एक चौका लगाया है और वह चार रन तथा शुभमन गिल खाता…
Published in
खेल
Sunday, 17 January 2021 17:41
निर्णायक जंग में सुंदर और ठाकुर का जलवा
ब्रिस्बेन: पदार्पण टेस्ट खेल रहे आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (62) और दो साल के बाद अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर (67) के बेहतरीन और साहसिक अर्धशतकों से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 336 रन बनाकर मेजबान टीम को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली। भारत ने एक समय अपने छह विकेट 186 रन पर गंवा दिए थे और तब लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी बढ़त लेने में कामयाब हो जाएगा लेकिन आखिरी चार बल्लेबाजों ने 150 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। सुंदर और ठाकुर ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की…
Published in
खेल
Sunday, 17 January 2021 17:36
टीम इंडिया पर फ़िदा हुए शोएब अख्तर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पर दर्जन भर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन करती नजर आ रही है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत से दूर रखा हुआ है। भारतीय टीम के खेल से दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी प्रभावित हुए हैं और उसकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं जिन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि इस टीम ने एडिलेड में मिली हार के बाद जिस तरह से वापसी की उसको लेकर उन्हें भारतीय टीम पर गर्व है। उल्लेखनीय है कि इस सीरीज…
Published in
खेल
Saturday, 16 January 2021 17:53
नटराजन, ठाकुर और सुदर ने ऑस्ट्रेलिया को समेटा
ब्रिस्बेन: भारत के लिए पदार्पण टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन, ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और दो साल के लंबे अंतराल के बाद अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के वर्षा बाधित दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया। भारत ने इसके जवाब में स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं और वह अभी ऑस्ट्रेलिया से 307 रन पीछे चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे दिन कप्तान टिम पेन ने 38 रन और कैमरुन ग्रीन ने 28 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन भारत के गेंदबाजों ने कंगारु टीम की…
Published in
खेल
Friday, 15 January 2021 17:35
भारत ने किए चार बदलाव, लाबुशेन ने जड़ा शतक
ब्रिस्बेन: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपनी एकादश में चार बदलाव किए जबकि मेजबान टीम में मार्नस लाबुशेन (108) के शानदार शतक से शुरुआती झटकों से संभलकर स्टंप्स तक पांच विकेट पर 274 रन बना लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान टिम पेन 62 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन और कैमरुन ग्रीन 70 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अबतक 61 रन की साझेदारी हो चुकी है। सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम अपनी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही थी और उसने…
Published in
खेल
Thursday, 14 January 2021 17:13
ब्रिस्बेन में सीरीज जीत के साथ नंबर वन रैंकिंग रहेगी दांव पर
ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्टों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए निर्णायक जंग शुक्रवार से ब्रिस्बेन के मैदान पर शुरू होने जा रही है जिसमें सीरीज जीत के साथ-साथ आईसीसी की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग दांव पर रहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी के साथ चौथे टेस्ट में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि भारत ने मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल की। सिडनी में तीसरा टेस्ट ड्रा समाप्त हुआ और अब सीरीज का फैसला ब्रिस्बेन में चौथे और निर्णायक टेस्ट से होगा। यदि भारत ब्रिस्बेन टेस्ट को जीतता है या ड्रा खेलता है तो वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास…
Published in
खेल
Tuesday, 12 January 2021 17:49
ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हुए बुमराह, मांसपेशियों में खिंचाव
सिडनी: चोटिल खिलाड़ियों को लेकर भारत की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार रात बयान जारी कर बताया था कि आलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी टूटने के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अगले दिन अब यह खबर आ रही है है कि बुमराह भी चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। समझा जाता है कि भारतीय टीम प्रबंधन बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है जिनके पेट की मांसपेशियों में…
Published in
खेल
Monday, 11 January 2021 18:10
बल्लेबाजों के अदम्य साहस से भारत ने ड्रा कराया टेस्ट
सिडनी: ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77), रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 39) और हनुमा विहारी (नाबाद 23) के अदम्य साहस और जबरदस्त संघर्ष क्षमता से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा क्रिकेट टेस्ट पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को ड्रा करा लिया। चार मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है और दोनों देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फैसला अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में तीसरे टेस्ट में भारत के सामने जीत के लिए 407 का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा था और भारत ने कल के दो विकेट पर 98 रन से आगे खेलते हुए मैच ड्रा समाप्त होने तक पांच विकेट पर 334 रन बनाये। सिडनी का यह…
Published in
खेल
Sunday, 10 January 2021 17:04
भारत को एक दिन में बनाने होंगे 309
सिडनी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 407 रन के बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं और उसे मैच के पांचवें दिन जीत के लिए 309 रन बनाने हैं जो एक मुश्किल चुनौती है। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन चायकाल के समय अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन बनाकर घोषित की। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की बढ़त हासिल थी और उसने भारत के सामने 407 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा (52) और शुभमन गिल (31) ने…
Published in
खेल
Saturday, 09 January 2021 16:43
जडेजा टेस्ट श्रंखला से हुए बाहर
भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट समस्या बन गई है। ताजा मामले में स्टार ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिनबल्लेबाजी करते हुए बाएँ हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। इसके बाद रविन्द्र जडेजा को स्कैन के लिए ले जाया गया और वहां उनकी चोट की गहराई का पता चला। रविन्द्र जडेजा छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। सूत्रों के अनुसार उनका अंगूठा फ्रेक्चर होने के अलावा डिसलोकेट भी हुआ है। वह छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर रहेंगे। इसके अलावा उनकी सर्जरी के बाद ही वह मैदान पर वापस दिखेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी उनकी उपलब्धता के बारे में बाद…
Published in
खेल