Children categories
Tuesday, 19 January 2021 17:33
मोदी सरकार ने Whatsapp को नई प्राइवेट पालिसी वापस लेने का दिया निर्देश
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलावों को वापस लेने को कहा है. सरकार का कहना है कि इस तरह का एकपक्षीय बदलाव सही नहीं है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इसे लेकर वाट्सऐप के सीईओ विल कैचकार्ट को पत्र लिखा है. मंत्रालय ने वाट्सऐप के सीईओ को पत्र लिख कहा कि भारत में वाट्सऐप के सबसे अधिक यूजर हैं. वाट्सऐप की सेवाओं को लेकर यह दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में एक है. वाट्सऐप ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर कुछ दिनों पहले सफाई भी दी थी कि वह यूजर्स के आपसी बातचीत का एक्सेस नहीं रखता है और फेसुबक…
Published in
कारोबार
Tuesday, 19 January 2021 17:31
मैं नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं डरता हूं: राहुल गाँधी
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ नास से एक बुकलेट जारी की है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन कानूनों को लेकर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कृषि कानून खेती को बर्बाद कर देंगे, मैं इनका विरोध करता रहूंगा। मैं जेपी नड्डा के सवालों का जवाब नहीं दूंगा, सिर्फ किसानों और देश के सवालों का जवाब दूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश खिलाफ हो जाए, मैं फिर भी सही के लिए लड़ता रहूंगा। मैं नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं डरता हूं।…
Published in
राजनीति
Tuesday, 19 January 2021 17:30
संसद कैंटीन में अब सस्ता खाना नहीं
नई दिल्ली: संसद के सदस्यों को अब सस्ते में खाना नहीं मिला करेगा. इसकी वजह है कि संसद की कैंटीन में सांसदों व अन्य लोगों को खाने पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई है. यह जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को दी. बिरला ने इससे जुड़े वित्तीय पहलुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, हालांकि सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी समाप्त किये जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रुपये की बचत हो सकेगी. लोकसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की तैयारियों के बारे में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उत्तर रेलवे के बजाय अब ITDC संसद की कैंटीनों का संचालन करेगा. यह भी कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी…
Published in
देश
Tuesday, 19 January 2021 17:28
भारत बायोटेक ने कहा, गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की वजह बन सकती है कोवैक्सीन
नई दिल्ली: भारत बायोटेक ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की है। अपने शर्तों में भारत बायोटेक ने इस बात की जानकारी दी है कि किन लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगवानी है। भारत बायोटेक ने इस बाबत अपनी वेबासाइट पर एक बयान जारी किया है। भारत बायोटेक ने अपने बयान में कहा है कि जो एलर्जी पीड़ित, बुखार और ब्लीडिंग डिसऑर्डर की शिकायतें हैं। जो खून पतला करने को लेकर और इम्युनिटी के लिए दवा लेते हैं, उन्हें भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन न लगाने की सलाह दी है। आगे कंपनी ने गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन न लेने को कहा है। साथ हीं जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं उन्हें भी इस वैक्सीन लगाने से मना किया गया…
Published in
देश
Tuesday, 19 January 2021 17:27
सेंसेक्स 834 अंक उछला
मुंबई: विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हुई चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजार आज दो दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 834.02 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 49,398.29 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 239.85 अंक यानी 1.68 प्रतिशत चढ़कर 14,521.15 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 2.31 प्रतिशत चढ़कर 18,952.06 अंक पर और स्मॉलकैप 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,634.97 अंक पर रहा। चौतरफा लिवाली का जोर इस प्रकार रहा कि सेंसेक्स की 30 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुये। निफ्टी की भी…
Published in
राजनीति
Tuesday, 19 January 2021 17:25
भारत ने ब्रिस्बेन में रचा इतिहास, 2-1 से जीती सीरीज
ब्रिस्बेन: युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (91), टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा (56) और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (नाबाद 89) की करिश्माई बल्लेबाजी से भारत ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया को चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन मंगलवार को तीन विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार ब्रिस्बेन में टेस्ट जीत हासिल की और चार मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। भारत को इस मुकाबले को जीतने के लिए 328 रन का लक्ष्य मिला था। भारत ने सुबह जब बिना कोई विकेट खोए चार रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत चौथी पारी…
Published in
देश
Tuesday, 19 January 2021 17:22
बजट सत्र में लोक सभा में प्रश्नकाल भी होगा, बजट की मिलेगी डिजिटल प्रति
नयी दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दौरान इस बार लोक सभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल भी होंगे तथा सासंदों को बजट के सारांश और आर्थिक सर्वेक्षण की डिजिटल प्रति उपलब्ध कराई जाएगी। संसद के बजट सत्र के आयोजन के मद्देनजर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज यहां तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक चलेगा जिसमें कुल 12 बैठकें होंगी जबकि अगला चरण आठ मार्च से शुरू होकर आठ अप्रैल को समाप्त होगा जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी। श्री बिरला ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बार संसद के बजट सत्र में पिछले सत्र की तरह ही…
Published in
देश
Tuesday, 19 January 2021 17:20
गुजरात में सड़क किनारे सो रहे मज़दूरों को बेक़ाबू वाहन ने कुचला, 15 मरे
सूरत: गुजरात के सूरत ज़िले में कल देर रात एक बेक़ाबू वाहन ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया जिससे उनमें से 15 की मौत हो गयी। पुलिस ने आज बताया कि यहां से क़रीब 50 किमी दूर किम-मांडवी रोड पर कोसंबा के पलोडगाम के नज़दीक यह दुर्घटना हुई। मृतक मूल रूप से राजस्थान के बांसवाड़ा ज़िले के कुशलगढ़ निवासी मज़दूर बताए गए है। मृतकों में बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं। मध्य रात्रि के आसपास एक तेज़ रफ़्तार डम्पर, गन्ना लदे एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद असंतुलित होकर इन मज़दूरों के ऊपर चढ़ गया। उनमे से 12 की तो मौक़े पर ही मौत हो गयी। 8 घायलों में से तीन ने सूरत के स्मिमेर अस्पताल…
Tuesday, 19 January 2021 17:19
रिजुजु को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
नयी दिल्ली: खेल एवं युवा मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजुजु को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को देर शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर श्री रिजुजू को आयुष मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक की सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती के कारण उपजी स्थिति के मद्देनजर फिलहाल यह अस्थायी व्यवस्था की गयी है। श्री कोविंद ने कहा है कि यह व्यवस्था श्री नाइक के स्वस्थ होकर अपना काम शुरू करने तक के लिए की गयी है।
Published in
देश
Tuesday, 19 January 2021 17:18
पटना में धरने पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों पर बरसी लाठियां
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में पिछले दो दिनों से धरना पर बैठे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई है. पुलिस के लाठीचार्ज में कई महिला-पुरुष घायल हुए हैं. प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी दोपहर बाद धरना स्थल के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गये. घायल अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धरना स्थल पर आज सुबह से ही अभ्यर्थियों द्वारा नारेबाजी और मांग पूरा करने को लेकर प्रदर्शन चल रहा था. दोपहर दो बजे धरना स्थल के…
Published in
देश