दुनिया - दिव्य इंडिया न्यूज़
Monday, 29 March 2021 17:46
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लॉकडाउन लगाया गया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण की 12 प्रतिशत दर वाले सभी जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दार ने कहा, “लॉकडाउन 11 अप्रैल तक जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि सात दिनों के बाद कैबिनेट समिति कोविड-19 की समीक्षा करेगी।
Published in
दुनिया
Sunday, 21 March 2021 16:29
विश्व में कोरोना से 27.09 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
वाशिंगटन: दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 8,177 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 27.09 लाख के पार पहुंच गया है और संक्रमितों की कुल संख्या 12.28 करोड़ से अधिक हो गई है। इस वायरस के संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 6.95 करोड़ से अधिक हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 28 लाख 12 हजार 281 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख नौ हजार 627 हो…
Published in
दुनिया
Sunday, 28 February 2021 17:39
मेरा सपना भारत और पाकिस्तान को ‘अच्छे दोस्त’ बनते देखना है: मलाला यूसुफजई
नयी दिल्ली: जयपुर साहित्य महोत्सव में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग करते हुए नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रविवार को कहा कि उनका सपना है कि भारत और पाकिस्तान “अच्छे दोस्त” बनें । उन्होंने कहा कि लोगों को सीमाओं के अंदर रखने की नीति अब काम नहीं करती हैं और भारत तथा पाकिस्तान के लोग शांति से रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यकों को हर देश में सुरक्षा की आवश्यकता है, चाहे वह पाकिस्तान हो या भारत, यह मुद्दा धर्म से नहीं जुड़ा हुआ है, बल्कि अधिकारों के हनन से जुड़ा हुआ है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बालिका शिक्षा की हिमायत करने वाली पाकिस्तानी कार्यकर्ता यूसुफजई को अक्टूबर 2012 में तालिबान के आतंकवादियों ने…
Published in
दुनिया
Saturday, 27 February 2021 16:28
समाधान निकालने के लिए तैयार, संघर्ष विराम बहाली का स्वागत: इमरान
नयी दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम की बहाली का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान सभी बाकी मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए तैयार है लेकिन भारत को बातचीत आगे बढ़ाने के लिए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण तैयार करना होगा। श्री खान ने सीमा पार से गोलीबारी पर संघर्ष विराम की बहाली का स्वागत करते हुये ट्वीट कर कहा,“मैं नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम की बहाली का स्वागत करता हूँ। आगे की प्रगति के लिए भारत को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के साथ आगे आना होगा।” श्री खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हम हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं और बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों को हल…
Published in
दुनिया
Thursday, 25 February 2021 17:28
भगोड़े नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश
लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में आरोपी नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का गुरुवार को आदेश दिया। वह पीएनबी के दो अरब अमेरिकी डालर के घोटाले का आरोपी है। यह घोटाला फरवरी 2018 में सामने आया था और इसके बाद वह ब्रिटेन भाग गया था, जहां उसने राजनीतिक शरण दिए जाने की अर्जी दी थी। वेस्टमिंस्टर की एक अदालत ने काफी दिनों से जारी कानूनी विवाद के बाद आखिरकार भारत के इस केस को स्वीकार कर लिया कि नीरव मोदी ने गवाहों को धमकाया है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है। ड्रिस्टिकट जज सैमुअल गोजे ने मानसिक हालत संबंधी उसकी अर्जी को ठुकराते हुए अदालत में उसे भारत को प्रत्यर्पित किए जाने…
Published in
दुनिया
Monday, 22 February 2021 18:25
विश्व में कोरोना से 24.66 लाख से अधिक की मौत
वाशिंगटन: दुनिया भर में अब तक 11.13 करोड़ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं वहीं इस महामारी से 24.66 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 13 लाख 66 हजार से अधिक हो गई है और 24 लाख 66 हजार 263 मरीजों की जान जा चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 81 लाख 34 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 4.97 लाख लोगों की जान…
Published in
दुनिया
Saturday, 20 February 2021 18:42
डब्ल्यूएचओ ने कहा, कोरोना के खिलाफ अभी लम्बी लड़ाई बाक़ी है
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO ) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को कहा कि विश्व में धीरे-धीरे इस महामारी का प्रकोप कम हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस घेबियस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (MSC ) में कहा, “हां, हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे है। कोरोना के मामले और इस महामारी से मौतें कम हो रही है। अब हमारे पास शक्तिशाली तरीके है जिसकी एक वर्ष पहले तक हम कल्पना ही कर सकते थे।” उन्होंने कहा, “हमारे पास सार्वजनिक स्वास्थ्य के उपायों का अब एक टूलबॉक्स है लेकिन हमें इन साधनों का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करना होगा। हमें इन साधनों…
Published in
दुनिया
Friday, 19 February 2021 17:17
अमेरिका पेरिस पर्यावरण समझौते में फिर शामिल
वाशिंगटन: अमेरिका शुक्रवार को आधिकारिक रूप से पेरिस समझौते में फिर शामिल हो गया। भारत में अमेरिकी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है। पेरिस समझौता जलवायु परिवर्तन पर कानूनी रूप से बाध्यकारी अंतरराष्ट्रीय समझौता है। इसे पेरिस में सीओपी 21 पर 12 दिसंबर, 2015 को 196 पक्षों की ओर से अपनाया गया था और चार नवंबर, 2016 को इसे लागू किया गया। इसका लक्ष्य पूर्व-औद्योगिक स्तर की तुलना में ग्लोबल वार्मिंग को दो से नीचे, अधिमानतः 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल के पहले दिन ही अपने ओवल कार्यालय में पेरिस जलवायु समझौते में शामिल होने के लिए कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे। इससे पहले, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल…
Published in
दुनिया
Friday, 19 February 2021 17:14
विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 करोड़ के पार
वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया भर में संक्रमितों का आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है वहीं अब तक 24.41 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.03 करोड़ हो गयी है और 24 लाख 41 हजार 582 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 78 लाख 96 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 4.93 लाख लोगों की जान चली गयी है। भारत…
Published in
दुनिया
Tuesday, 16 February 2021 13:36
विश्व में कोरोना वायरस से 24 लाख से अधिक कालकवलित
वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली, 16 फरवरी (वार्ता) दुनिया भर में 10.91 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं वहीं अब तक 24 लाख अधिक लोग इस महामारी के कारण कालकवलित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 91 लाख 62 हजार 197 हो गयी है तथा 24.08 लाख मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वैश्विक महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में कोरोना से उथल-पुथल जारी है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 76 लाख 94 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 4.86…
Published in
दुनिया